Jabalpur News: अवैध हथियारों कारोबार में शामिल 8 आरोपी गिरफ्तार, 35 चाईना चाकू जप्त
Jabalpur News: 8 accused involved in illegal arms trade arrested, 35 Chinese knives seized

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधित चाइना चाकूओं के अवैध कारोबार में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना माढोताल, गोहलपुर, तथा क्राइम ब्रांच एवं थाना बेलबाग, अधारताल पुलिस ने अभियान चला कर करीब 35 चाइना चाकूओं को जप्त किया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल बीएस गोठरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी के मार्ग दर्शन में थाना माढोताल, गोहलपुर, तथा क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग, अधारताल पुलिस की टीम द्वारा 8 आरोपियों अवैध हथियार सहित रंगे हाथ पकडते हुए 35 चायना चाकू जप्त किए गए हैं।
थाना माढोताल में पकड़े गए आरोपी
1-हर्ष उर्फ डेविड पटेल पिता स्व. इन्द्र कुमार पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उजरोड नुनसर थाना पाटन
2- शेख हसन पिता शेख सलीम उम्र 18 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया गली नम्बर 01 थाना हनुमानताल
(25 चायना चाकू जप्त)
थाना बेलबाग में गिरफ्तार आरोपी-
1- आकाश डुमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना पाटन 2- सौरभ गौर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना पाटन
(6 चायना चाकू जप्त)
थाना गोहलपुर में गिरफ्तार आरोपी-
1-सूरज उर्फ सूजल पिता विनय चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी पंजाब बैक कालोनी नर्मदा परिसर थाना कोतवाली
2-नितिन चौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू बस्ती थाना माढोताल
3-निखिल सेन पिता प्रदीप सेन उम्र 20 वर्ष निवासी शारदा नगर मंदिर के पीछे नई बस्ती माढोताल
(3 चायना चाकू जप्त)
थाना अधारताल में गिरफ्तार आरोपी-
1- गौरव उर्फ आर्यन नेमा पिता जमुना प्रसाद नेमा उम्र 29 वर्ष निवासी आशा नगर अधारताल
(1 चाकू जप्त)